माखन साव परिवार (लम्बरदार परिवार )

 माखन साव परिवार (लम्बरदार परिवार )

    माखन साव के दो बेटा खेदूराम और बुल्लू साव हुए।  खेदूराम साव ज्येष्ठ पुत्र होने के कारण परिवार के लम्बरदार बने और बुल्लू साव को कमरीद की जिम्मेदारी दी गई।  इसी प्रकार खेदूराम साव के तीन पुत्र क्रमशः आत्माराम  साव,उमेदी साव और लक्ष्मण उर्फ़ खम्हारी साव हुए। खेदूराम साव के बाद आत्माराम साव लम्बरदार हुए। इनकी लम्बरदारी में ही माखन वंश में मालगुजारी गांव की संख्या ८४ गांव तक हुई। माखन साव शिवरीनारायण तहसील में ऑनरेरी बेंच मजिस्ट्रेट बनाये गए थे, उनके बाद खेदूराम साव भी ऑनरेरी बेंच मजिस्ट्रेट बने. उन्हें सबसे ज्यादा समय तक बेंच मजिस्ट्रेट रहने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। आत्माराम साव को जांजगीर तहसील में शिवरीनारायण का ऑनरेरी बेंच मजिस्ट्रेट बनाया गया था। परिवार को बन्दुक रखने का फ्री लायसेंस मिला था। अंग्रेज शासन में परिवार को विशेष ओहदा प्रदान किया गया था। माखन वंश का आत्माराम सूरजदीन की लम्बरदारी में परिवार की खूब उन्नति हुई।  सूरजदीन साव की सी पी एंड बरार के मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल से अच्छी मित्रता थी। उन्ही की प्रेरणा से आत्माराम साव ने शिवरीनारायण में चार कमरे और एक हाल का निर्माण कर अपने दादा माखन साव की स्मृति में स्कुल में मिडिल कक्षा खोलने के लिए दान किया था। लेकिन परिवार में आपसी कलह भी इसी समय बढ़ा जो कोर्ट तक पहुँच गया। हिस्सेदारों की ओर से लखुर्री के लम्बरदार साधराम साव ने पैरवी की। लम्बे समय के बाद आपसी समझौता करके सुलहनामा कोर्ट में पेश किया गया और केश २८.०६.१९७५ को पक्की डिग्री मिली। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध वृहत्तर माखन साव परिवार का सन् 1956-57 में आपसी राजीनामा बंटवारा हुआ। राजीनामा बंटवारा आवेदन दिनांक 13.03.1962 को न्यायालय में प्रस्तुत हुआ और दिनांक दिनांक 28.06.1975 को न्यायालय से पक्की डिग्री हुई जिसके अनुसार परिवारजन अपने हिस्से में काबिज हुए हैं। राजीनामा बंटवारा निम्नानुसार है:-
1. श्याम मानोहर साव, झड़ीसाव, मोहनलाल साव और जोहनलाल साव वल्द आत्माराम साव (भादा-बेल्हा परिवार) को आठ पाई हिस्से में मौजा भादा, गोमदा 16 आना महान सहित तथा कमरीद में 50 एकड़ जमीन, नवापारा (कटगी) शिवरीनारायण के नया घर का आधा, सीताराम बाड़ा का आधा, भादा और बेल्हा का मकान, सारंगढ़ का धर्मशाला (जो अब केशरवानी भवन है) और भादा का अमराई हिस्से में मिला। श्याममनोहर साव को मौजा बेल्हा जेठौसी में दिया गया।
2. श्यामलाल साव को आठ पाई हिस्से में मौजा सिल्ली का 16 आना कृषि भूमि मकान सहित, कमरीद में 50 एकड़ जमीन, केसला में जमीन, शिवरीनारायण का बांस बाड़ा, जूना बिलासपुर का घर और फुलवारी में जमीनें मिला।
3. मदनलाल, तिजाऊप्रसाद, पुनीराम और छोटेलाल वल्द लक्ष्मण उर्फ खम्हारी साव और अहिल्या बाई बेवा साहेबलाल, कलामती बेवा खम्हारी साव को आठ पाई हिस्से में मौजा खपरीडीह 16 आना मकान सहित, कमरीद में 50 एकड़ जमीन, मुड़पार के जमीन साढ़े ग्यारह रूपये लगान की जमीन को छोड़कर, शिवरीनारायण नया घर का आधा, सीताराम बाड़ा का आधा, मुड़पार का मकान और फुलवारी में जमीन मिला।
4. शिवभूषण वल्द कुंदनलाल, दुलारी बाई बेवा कुंदनलाल, समारू और पंजालाल पिता श्यामसुंदर साव, हीरालाल, चिंताराम साव, दसमत बाई बेवा धनसाय को दो आना हिस्से में मौजा कमरीद के 220 एकड़ को छोड़कर बाकी कुल जमीन, मौजा कांसा, गोधना, हरदीनवापारा के साथ कमरीद की हवेली, डोंगा कोहरौद का ढाबा, गोधना का मकान, जांजगीर के पुरानी बस्ती का मकान कमरीद के अमराई कक सभी पेड़ के साथ हरदीनवापारा और कोसरी का मकान तथा फुलवारी में जमीन मिला।
5. शिवरीनारायण का मनिहारी दुकान मदनलाल और उसके हकीकी भाईयों मय सामान दिया गया।
6. शिवरीनारायण और भोगहापारा के अमराई में आम का झाड़ दो़ आना हिस्सा श्याम मनोहर साव और उसके हकीकी भाईयों को, दो आना हिस्सा श्यामलाल साव और दो आना हिस्सा मदनलाल व उसके हकीकी भाईयों, पांच आना राघवसाव और नारायण साव और उसके भाई भतीजों को दिया गया। 

खेदूराम साव , लम्बरदार  आत्माराम साव  श्याममनोहर साव 
तुमागम प्रसाद , अंतिम लम्बरदार    शिवरात्री प्रसाद 

झड़ीराम साव , भादा  चंद्र प्रकाश का परिवार 

महेश प्रसाद ,गणेश प्रसाद और जागेश्वर प्रसाद  सत्यनारायण साव 

अम्बिका प्रसाद  जगदीश प्रसाद अधिवक्ता 

महेश प्रसाद अधिवक्ता  अधिवक्ता सविता महेश कुमार 

गौटिया राम , अधिवक्ता जांजगीर  गौटियाराम की बेटियां  अजय , क्रांति और उमेश कुमार 

गौटियाराम का घर , जांजगीर  गौटियाराम परिवार 

डॉ आदित्य और डॉ सोनम  अधिवक्ता अतुल कुमार  साकेत अपर्णा 

उमेश कुमार परिवार  अजय कुमार का परिवार 

चंद्रभान और अजय कुमार  क्रांति कुमार का परिवार  

रामेश्वर प्रसाद  सुशील कुमार  अरुण कुमार का परिवार  

किरण शशि  किरण प्रकाश परिवार  शशि किरण की बेटी दामाद 

सी ए सूरज कुमार  सी ए सूरज अपने जीजा के साथ   

मोहनलाल साव परिवार भादा  अरविन्द कुमार परिवार 

अश्वनी कुमार   आभा रविंद्र प्रकाश  

भुवनेश्वर रामेश्वरी देवी  सतेन्द्र कुमार 

रजत कुमार सपना देवी  अधिवक्ता चंद्र कुमार , बिलासपुर  आर्किटेक्ट रविंद्र प्रकाश 

तिजाऊ प्रसाद भानी बाई   जागेश्वर प्रसाद  गायत्री जागेश्वर प्रसाद 

भगवान प्रसाद ,कमरीद  भगवान प्रसाद ,कमरीद 

भीम प्रसाद  राकेश कुमार , कोआपरेटिव इन्स्पेक्टर  राकेश कुमार का परिवार 

राजेंद्र कुमार चन्द्रकला का परिवार  बीरेंद्र कुमार पूर्णिमा देवी 

लीला देवी भीम प्रसाद  रामेश्वर प्रसाद शांति देवी  कपिल कुमार ,कमरीद 

मधु ,मंजू और मीना  बिजेंद्र कुमार  निशा बिजेंद्र कुमार 

कपिल कुमार की बेटियां  समरू साव की पुत्री रामप्यारी बाई खैरागढ़  झड़ी साव की पुत्री शिवसरी देवी 

भगवान प्रसाद कुमारी बाई  

कुलदेव महेश्वरनाथ और कुलदेवी शीतला माता मंदिर  कुलदेव महेश्वरनाथ , शिवरीनारायण 

माखन साव घाट  माखन साव की स्मृति में स्कूल भवन निर्माण 

शिवरीनारायण स्कूल भवन का शिलालेख  स्कूल भवन शिवरीनारायण 

खेदूराम साव बेंच मजिस्ट्रेट   आत्माराम साव बेंच मजिस्ट्रेट 

खेदूराम साव , बेंच मजिस्ट्रेट  मालगुजारी गांव में तालाब खुदवाने के लिए प्रशस्ति पत्र 

गणेश उत्सव रायगढ़ का आमंत्रण  उत्कृष्ट कृषक का मैडल 

ग्रीटिंग कार्ड  ग्रीटिंग कार्ड 

आमंत्रण पत्र   आमंत्रण पत्र   आमंत्रण पत्र  

आमंत्रण पत्र   आमंत्रण पत्र   आमंत्रण पत्र  

आमंत्रण पत्र   आमंत्रण पत्र   आमंत्रण पत्र  

लम्बरदार की हवेली  भादा का घर 

सिल्ली का घर  सिल्ली के घर का भीतरी भाग 

भादा का घर  भादा का घर 

मदन लाल साव की पुत्री कैलास बाई 


No comments:

Post a Comment