लेखक एवं संपादक परिचय
नाम: अश्विनी केशरवानी
पिता: स्व. श्री देवालाल
माता: श्रीमती मिथिलेश केशरवानी
जीवन साथी: श्रीमती कल्याणी
जन्म स्थान: महानदी के तट पर स्थित छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और साहित्यिक तीर्थनगरी शिवरीनारायण में भारतेन्दु कालीन साहित्यकार गोविंद साव के 6वीं पीढ़ी में जन्म।
शिक्षा: एम. एस-सी. प्राणीशास्त्र, पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर से प्रावीण्य क्रम में तृतीय।
व्यवसाय: उच्च शिक्षा (महाविद्यालय शाखा) में सेवारत्।
अभिरूचि: निबंध, संस्मरण, रिपोर्ताज, लेख एवं समीक्षा में स्वतंत्र लेखन।
साहित्यिक यात्रा: कादम्बिनी, धर्मयुग, नवनीत हिन्दी डाईजेस्ट, अणुव्रत, प्रगतिपुंज, सेवन हिल्स, संकल्प रथ (सभी मासिक पत्रिका), दैनिक हिन्दुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, नवभारत टाइम्स, वीर अर्जुन, जनसŸाा, अमर उजाला, जागरण, ट्रिब्यून, नवज्योति, नई दुनिया, नवभारत, भास्कर, देशबंधु, अमृत संदेश, जनकर्म, रायगढ़ संदेश, सबेरा संकेत, स्वतंत्र मत, साप्ताहिक संडे मेल, चैथी दुनिया आदि में विभिन्न विधाओं पर नियमित स्वतंत्र लेखन। छŸाीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक स्थलों और लोक परम्पराओं पर सार्थक लेखन। धर्मयुग, नवनीत, अणुव्रत जैसी राष्ट्रीय पत्रिका में ‘‘बाल मनोविज्ञान’’ पर स्तम्भ लेखन। दैनिक जनकर्म, रायगढ़ में ‘‘रायगढ़ जिले के साहित्यकार’’ और दैनिक नवभारत, रायपुर में ‘‘महानदी घाटी के साहित्यकार’’ शीर्षक से स्तम्भ लेखन। विभिन्न ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों के रिपोर्ताज और यात्रा संस्मरण, विज्ञान और पर्यावरण पर सार्थक लेखन, म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी भोपाल द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के नियमित समीक्षक।
साहित्यिक संस्था: भारतेन्दु साहित्य समिति बिलासपुर का आजीवन सदस्य। छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य परिषद के कार्यकारिणी सदस्य, बिलासा कला मंच के कार्यकारिणी सदस्य।
संपादन:
- शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर की रजत जयंती पत्रिका ‘‘मनीषा’’ का मुख्य संपादक, सत्र 1980-81।
- कि. शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की पत्रिका ‘‘प्राची’’ का सहायक संपादक, सत्र 1987-88।
- बिलासपुर जिला साक्षरता अभियान की पत्रिका ‘‘साक्षरता’’ के संपादक मंडल के सदस्य।
- शासकीय महाविद्यालय चांपा की पत्रिका ‘‘युगान्तर’’ के संपादक।
- केशरवानी सभा बिलासपुर की पत्रिका ‘‘प्रयास’’ के संपादक मंडल के सदस्य।
- जिला केशरवानी वैश्य सभा रायगढ़ की स्मारिका 2001 के संपादक मंडल के सदस्य।
- जाजल्वदेव लोक महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘जाज्वल्या’’ के संपादक मंडल के सदस्य।
- शिवरीनारायण लोक महोत्सव की मुख पत्र ‘‘शबरी‘‘ के संपादक मंडल के सदस्य।
- ‘केसर ज्योति’ केशरवानी समाज की त्रैमासिक पत्रिका के ‘छत्तीसगढ़ विशेषांक’ के अतिथि संपादक एवं सम्प्रति संपादक मंडल के विशेष सहयोगी।
- शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा की वार्षिक पत्रिका ‘‘अभिव्यक्ति‘‘ के मुख्य संपादक 2018
प्रकाशित कृति:
- पीथमपुर के कालेश्वरनाथ
- शिवरीनारायण: देवालय एवं परंपराएं
- बच्चों की हरकतें
- श्री शिवरीनारायण माहात्म्य
- श्यामा (ठाकुर जगमोहन सिंह की रचनाओं का संग्रह)
- छत्तीसगढ़ के साहित्य साधक (छ.ग. संस्कृति विभाग रायपुर के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित)
- शिवरीनारायण मोनोग्राफ (छ.ग. प्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी रायपुर द्वारा प्रकाशित)
- छत्तीसगढ़ की लोक परम्पराएं
प्रसारण: आकाशवाणी के रायपुर और बिलासपुर केंद्रों से वार्ता प्रसारित।
पुरस्कार-सम्मान-
- रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा शिवरीनारायण में सन् 1974 में आयोजित नेत्र शिविर में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- छात्र जीवन में विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में ‘‘सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी’’ का पुरस्कार, सत्र 1980-81।
- शासकीय विज्ञान महाविद्यालय और पं. रविशंकर शुक्ल वि. वि. रायपुर द्वारा ‘‘स्वर्ण मंडित मेडल’’ और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- जेसीज क्लब बिलासपुर द्वारा ‘‘बिलासपुर के गौरव’’ के रूप में सन् 1981 में सम्मानित, ।
- विश्व हिन्दू परिषद बिलासपुर द्वारा रचनात्मक लेखन के लिए पुरस्कृत।
- पाठक मंच और कादम्बिनी क्लब चांपा द्वारा श्री एस.पी.दुबे कमिश्नर बिलासपुर के कर कमलों द्वारा सार्थक लेखन के लिए सम्मानित।
- केशरवानी सभा बिलासपुर द्वारा रचनात्मक लेखन के लिए सम्मानित।
- केशरवानी सभा मुंगेली द्वारा सम्मानित।
- नर्मदा-सोन-हसदेेव क्षेत्रीय वैश्य सभा मनेन्द्रगढ़ द्वारा ‘‘समाज के गौरव’’ के रूप में सम्मानित।
- हरदीहा मरार समाज कोरबा-चांपा द्वारा रचनात्मक लेखन के लिए सम्मानित।
- शासकीय महाविद्यालय चांपा के ‘रजत जयंती समारोह’ में सक्रिय सहभागिता और महाविद्यालय के विकास में सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- जांजगीर (मानस मेला ज्ञान यज्ञ) महोत्सव द्वारा ‘‘जिले का गौरव’’ के रूप में सम्मानित।
- जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक मेला 2002 के आयोजन में सराहनीय योगदान के लिए श्री मनोज कुमार पिंगुआ, कलेक्टर, जांजगीर-चांपा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- विधानसभा निर्वाचन 2003 को सम्पन्न कराने में ‘इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मास्टर ट्रेनर्स’ के रूप में सराहनीय कार्य करने के लिए श्री एम.आर.सारथी, कलेक्टर, जांजगीर-चांपा के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- भारतीय स्टेट बैंक चांपा के द्वारा राजभाषा मास 2004 में साहित्यकार अभिनंदन समारोह में सम्मानित।
- लायनेस क्लब चांपा द्वारा समाजिक सौहार्द्रता और समाजिक उत्थान में विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक 2005 के आयोजन में सराहनीय योगदान के लिए श्री बी.एल. तिवारी, कलेक्टर, जांजगीर-चांपा के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल मेमोरियल अकादमी जांजगीर द्वारा साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ‘‘बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति सम्मान’’ प्रदान किया गया।
- केशरवानी वैश्य नगर सभा मनेन्द्रगढ़, कोरबा, शिवरीनारायण, सारंगढ़ और भटगांव द्वारा ‘समाजिक गौरव’ के रूप में सम्मानित।
- जाज्वल्यदेव महोत्सव एवं एग्रीटेक 2006 के पत्रिका एवं कैलेन्डर प्रकाशन में योगदान के लिए श्री सोनमणी वोरा, कलेक्टर, जांजगीर-चांपा के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- भारतेन्दु साहित्य समिति द्वारा शिवरीनारायण शिविर में सम्मान, 2006
- बिलासा कला मंच बिलासपुर द्वारा सम्मान, 2006
- अगासदिया व छत्तीसगढ़ी एवं आदिवासी भाषा संस्कृति संस्थान के द्वारा ‘‘छत्तीसगढ़ी रत्न’’ ।
- छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन रायपुर के अटारहवें अधिवेशन में ‘‘हरि ठाकूुर साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।
सम्प्रति: निवृतमान प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा एवं राष्ट्रीय शिक्षा प्रमुख और उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा
संपर्क: विभागाध्यक्ष, प्राणीशास्त्र विभाग, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा, जिला-कोरबा छ.ग.
निवास: ‘‘राघव’’ डागा कालोनी, चांपा-495671 (छत्तीसगढ़)
मोबाइल नं.: 09425223212
Email id: ashwinikesharwani@gmail.com
No comments:
Post a Comment